PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के ऊपर गांव में एक महिला का शव कुंए में मिला है। डूंगरपुर से घर लौटे बेटे को मां नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की। खेतों में कुएं के पास मां की चप्पलें देख पानी में तलाश किया। मां का शव मिलने के बाद लोग इकट्ठे हो गए। कुवैत में रोजगार कर रहा पति भी खबर सुनकर घर लौट रहा है। पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रही है।
सदर थाना एएसआई पोपटलाल ने बताया कि ऊपर गांव में डाई (55) पत्नी वल्लभराम पाटीदार मंगलवार शाम के समय खेतों में घास लेने गई थी। पति कुवैत में रोजगार करता है। जबकि बेटी की शादी हो गई है। बेटा डूंगरपुर में काम से आया था। मंगलवार शाम को बेटा अपने घर गया। मां घर पर नहीं थी। बेटा उसे ढूंढते हुए खेतों पर गया। कुएं के बाहर ही मां की चप्पलें पड़ी थी। इस पर बेटे ने कुएं में तलाश की। इस पर बेटे को शव कुएं में मिल गया। घास काटते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरकर डूबने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। घटना की खबर कुवैत में रोजगार कर रहे पति को दी गई। जिस पर पति भी घर के लिए रवाना हो गया है। पति के आने के बाद ही अंतिम संस्कार की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।