PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर। डूंगरपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही महिला से मोबाइल लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
देवल गांव निवासी मीनाक्षी हड़ात ने बताया कि वह आयुर्वेदिक अस्पताल में ड्यूटी के बाद अपने दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर पैदल ही घर लौट रही थी। मीनाक्षी ने बताया कि जब वे कुछ दूर शिवाजी नगर माताजी चौक के पास पहुंची। उसी समय पीछे से 3 बदमाश बाइक पर आए। बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारते हुए हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया और तेजी से बाइक को भगाते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने मौके से किसी राहगीर के फोन से पति दीपक को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़िता की ओर से पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।