
PALI SIROHI ONLINE
सांचोर-वेडिया/डूंगरी जीएसएस पर लगातार बिजली कटौती को लेकर धरना-प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने बताया कि वॉल्टेज व एफआरटी टीम की निष्क्रियता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा। इस दौरान किसानों ने डूंगरी लाइनमैन को हटाने की मांग की। धरनास्थल पर पहुंचे डिस्कॉम एक्सईएन और जेईएन दिनेश सोलंकी ने किसानों व उपभोक्ताओं से बातचीत की।
अधिकारियों ने बताया कि पहले डूंगरी को रामजी का गोल से जोड़ा, फिर साता बाड़मेर से कनेक्शन दिया और बाद में धोरीमन्ना से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिस पर किसानोंएफआरटी टीम की लिस्ट चस्पा करते समय मोबाइल नंबर भी साथ लगाए जाएं। किसानों को जानकारी दी गई कि पनोरिया 132 केवी जीएसएस से कनेक्शन जोड़ने की योजना है, जो करीब एक माह में पूरी हो सकती है। जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नए कनेक्शनपोल बदलने और डीपी लगाने के लिए कुछ अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं से अवैध राशि मांगते हैं। इस पर अधिकारियों ने पीड़ित उपभोक्ताओं से लिखित में शिकायत मांगी। इस मौके पर कई लोगों ने अपनी शिकायतें भी सौंपी। हालांकि किसानों व उपभोक्ताओंधरना जारी रखा। इस दौरान कोजाराम बिश्नोई, लक्ष्मण सिंह जानी, पूर्व सरपंच हिमताराम भील, प्रतापाराम गोदारा, पांचाराम आजना, किसनाराम सियाग, मोहन जाखड़, डॉ. गणपतसिंह, अन्नाराम सारण, राजुराम सियाग, भानाराम आदि मौजूद रहे।


