PALI SIROHI ONLINE
धौलपुर-दिहौली थाना क्षेत्र के टीकतपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है।
घटना को लेकर दिहौली थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि मृतक महिला गुड्डी (32) पत्नी पुरुषोत्तम की मौत को लेकर महिला के भाई भागीरथ निवासी बुधुआ का नगला ने हत्या की रिपोर्ट दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बहन गुड्डी की शादी 14 वर्ष पूर्व पुरुषोत्तम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला का पति उसके साथ मारपीट कर रहा था। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी है। पीहर पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।