
PALI SIROHI ONLINE
धनी गांव में बिजली कटौती से ग्रामीण हुए परेशान
बाली फालना के निकटवर्ती गांव धनी में पिछले चार दिनों से बिजली कटी हुई है गांव के कैलाश गर्ग ने बताया कि शनिवार से बिजली कटी हुई है आम जनता हो रही हैं परेशान बिजली की कटौती से छोटे बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से ज्यादा परेशान हो रहे हैं कृपया आप बिजली कटौती पर गाँव वालो की आवाज बिजली विभाग तक पहुंचाए ओर जल्द बिजली शुरू कराई जाए जिससे गांव वालों को इस तेज गर्मी से राहत मिले


