PALI SIROHI ONLINE
जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित
देसुरी उपखंड क्षेत्र के गांथी गांव की होनहार छात्राओं का महीला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में चयन हुआ है सभी गांथी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पढाई पुरी करके गई है एक छात्रा नेगम है जो सुमेर में ए एन एम पद पर कार्यरत हैं और तीन छात्राओं का उदयपुर में महीला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में चयन हुआ है इससे गांव में और विधालय परिवार में खुशी की लहर है पी टी आई दिनदयाल वेष्णव ने बताया कि तीन छात्राएं जिसमें गीता कंवर जनक वेष्णव सरोज कंवर राजपुरोहित इन तीनों का चयन हुआ और एक छात्रा नेगम जो अभी सुमेर मे कार्यरत हैं
