PALI SIROHI ONLINE
देसूरी में परेड के दौरान छात्रा बेहोश तहसीलदार चौहान ने पहुंचाया तुरंत अस्पताल गणतंत्र दिवस पर 71 प्रतिभाओं का सम्मान उपखंड अधिकारी व प्रधान ने सिनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में किया ध्वजारोहण
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। देसूरी उपखंड अधिकारी विवेक व्यास प्रधान श्रीमती संगीता कंवर राजपुरोहित तहसीलदार हरेंद्रसिंह चौहान विकास अधिकारी कुंभसिंह भाटी थाना प्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित द्वारा सिनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में झंडारोहण किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुतियां दीं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी की कक्षा 11वीं की छात्रा साक्षी परेड के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी
इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी की कक्षा 11वीं की छात्रा साक्षी परेड के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद तहसीलदार हरेंद्र सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी सरकारी गाड़ी से छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
