PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
पाली-पुलिस थाना देसुरी की सम्पति सम्बन्धित अपराधियों के विरूध कार्यवाही चोरी की गाडियां सप्लाई करने वाले शातिर हिस्ट्रीषीटर अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट आईपीएस के आदेशानुसार सम्पति सम्बन्धित अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी बाली के निकट सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 93 दिनांक 04.06.2024 धारा 467,468,471,483,379,411 भादस पुलिस थाना देसुरी में वांछित मुलजिम अशोक उर्फ ऑस्टन उर्फ एस्टल को तकनीकी एवं मुखबिरी तंत्र से प्राप्त आसूचना के आधार पर जैतारण से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। मुलजिम अशोक उर्फ ऑस्टन उर्फ एस्टल आले दर्जे का शातिर बदमाश है। जो पुलिस थाना बिलाडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए जैतारण के पास से दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफतलता प्राप्त की। जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैं। आरोपी से पुलिस टीम गहनता पुर्वक अन्य वारदातों के सम्बंध में पुछताछ कर रही हैं।
नोटः- मुलजिम पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण सहित कई अन्य पुलिस थानों में भी फरार चल रहा था।
घटनाक्रम :- दिनांक 03.06.2024 को थानाधिकारी देसुरी मय जाप्ता द्वारा हरीओम आश्रम देसुरी के आगे हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफट कार जिस पर आरजे 14 सीजे 7376 नम्बर प्लेट लगी हुई पाई गई, जो संदिग्ध प्रतीत होने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के अन्दर अन्य फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेटे भी पाई गई। कार के ईजिन नम्बर, चैसिस नम्बर की प्लेट तोडकर हटाई हुई पाई गई। चैसिस नम्बर का मिलान नही होने से वाहन को जब्त कर आरोपी कैलाश विश्नोई पुत्र बाबूराम निवासी पीथावास पुलिस थाना डांगियावास जिला जोधपुर आयुक्तालय के विरूध मुकदमा प्रकरण संख्या 93 दिनांक 04.062024 धारा 467,468,471,483,379,411 भादस पुलिस थाना देसुरी में दर्ज कर आरोपी को गिरफतार किया उक्त चोरी की कार की सप्लाई अशोक उर्फ ऑस्टन उर्फ एस्टल निवासी तिलवासनी ने लाकर देना अनुसंधान से पाया जाने पर अभियुक्त अशोक उर्फ ऑस्टन उर्फ एस्टल की तलाश की गई लेकिन अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता:- अशोक उर्फ ऑस्टन उर्फ एस्टल पुत्र जवरीलाल उम्र 29 साल निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण
पुलिस टीमः-
1. हरिसिंह राजपुरोहित उनिपु थानाधिकारी थाना देसूरी जिला पाली।
2. मेघाराम मुआ नं 330 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3. लीलाधर कानि नं 477 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
4. श्रवण कुमार कानि चा. नं 1651 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5. राकेश कानि 1830 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
6. कुंजबिहारी कानि नं 1298 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।