PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
गुजराती धुन पर गरबा नृत्य करती महिला एवं बालिकाएं गरबा महोत्सव को लग रही है चार चांद श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास मंदिर प्रांगण में गरबा महोत्सव चढ़ा परवाने देसुरी। श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास भक्त राज राजेंद्र कुमार शांतिलाल भंडारी के सानिध्य में नवरात्रि गरबा महोत्सव धीरे-धीरे धुम मचा रहा हैशाम होते ही महिला एवं बालिकाएं सज धज गरबा महोत्सव पांडाल में पहुंचकर खेतलाजी एवं ब्राह्मणी माता जी के एक से बढ़कर एक गुजराती धुन पर गरबा नृत्य कर गरबा समारोह को चार चांद लगा रही हैं। वही गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य पर करती हुई महिलाएं एवं बालिका भक्ति रस में डूबी हुई नजरआती है। शांतिलाल लादाजी भंडारी के दिव्य आशीष से लगातार गरबा महोत्सव उनके पुत्र भक्त राज राजेंद्र भंडारी द्वारा आयोजन करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भक्त राज राजेंद्र भंडारी ,रितेश छाजेड़,पुजारी मदनसिंह राजपुरोहित, गुलाबसिंह राजपुरोहित चंदनसिंह राजपुरोहित खीमसिंह राजपुरोहित पुनाराम चौधरी कपुरराम भोपाजी व्यवस्थापक सोहनलाल टांक मोतीलाल माली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देसुरी जगदीशसिंह गहलोत सहित भक्तगण मौजूद रह कर शानदार व्यवस्थाओं को अनजाम दे रहे हैं। हर रोज भक्तराज भंडारी द्वारा गिफ्ट एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है।