
PALI SIROHI ONLINE
देसुरी आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिए गेस्ट फेकल्टी आवेदन 30 अगस्त तक
पाली, 26 अगस्त। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देसूरी में विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण देने के लिए गेस्ट फेकल्टी की आवश्यकता है, इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त तक अपने बाडायोडाटा मय आवश्यक दस्तावेज के साथ दोपहर 2 बजे तक संस्थान में व्यक्तिशः जमा करा सकते है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देसूरी के अधीक्षक ने बताया कि गेस्ट फेकल्टी के लिए इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फीटर, वायरमैन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक.. रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग, इमप्लॉयाबिलिटी स्किल, इंजिनियरिंग ड्राईंग इत्यादि आवश्यकता है। जिनकी योग्यता एवं अनुभव किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से संबंधित ब्रांच/व्यवसाय में डिग्री एवं अनुभव 01 वर्ष या डिप्लोमा एवं 02 वर्ष अनुभव या एनसीवीटी (आईटीआई) सीटीएस उत्तीर्ण एवं 03 वर्ष अनुभव होना आवश्यक है।
इसी प्रकार संबंधित व्यवसाय में डीजीटी के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिल्प प्रशिक्षक (सीआईटीएस) (आईटीओटी) प्रमाण-पत्र, एनसीआईटी या आरपीएल आवश्यकता योग्यता होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत निदेशक प्रा.शि.नि.राज. जोधपुर द्वारा संस्थान स्तर पर गठित कमेटी के निर्णयानुसार चयन किया जायेगा। आवश्यकता होने पर अभ्यर्थियों की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी।