PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसुरी-मादा ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा को तत्काल प्रभाव से पंचायत समिति रोहट लगाने की आदेश राज्य सरकार ने किए जारी.
देसूरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव प्रथम बृजेश कुमार चंदोलिया ने दिनांक 3 जनवरी 2025 को ग्राम विकास अधिकारी रामकेश मीणा ग्राम पंचायत मादा पंचायत समिति देसूरी को तत्काल प्रभाव से पंचायत समिति रोहट लगाने एवं ग्राम विकास अधिकारी डायलाना कंला कालूराम मेघवाल को ग्राम पंचायत दादाई का अतिरिक्त चार्ज देते हुए लगाने की आदेश मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी जिला परिषद पाली को जारी किए हैं।
साथ ही पालना रिपोर्ट आज ही आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करने के आदेश जारी किया है।