
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना देसूरी की मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध लगातार दुसरी बडी कार्यवाही। ब्रेजा कार नम्बर आरजे 27 सीपी 0866 में अफीम परिवहन करते दो अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तारसुदा अभियुक्तो के कब्जे से 1.382 किलोग्राम अवैध अफीम दुध व 433.75 ग्राम टांका (अफीम दुध मे मिलावट करने पदार्थ केमिकल युक्त) सहित कुल 1.815 किलोग्राम माल जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना आईपीएस के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा एवं उप पुलिस अधीक्षक वृत बाली राजेश यादव के निकट सुपरविजन मे देसुरी थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित मय गठित टीम द्वारां हरीओम आश्रम देसुरी पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो की सघन चैकिग के दौरान एक ब्रेजा कार नम्बर आरजे 27 सीपी 0866 को चालक राजसमंद की तरफ से तेजगति भगाकर लाया जिसको रुकवाया गया तो ब्रेजा सवार दोनो युवको द्वारा पुलिस जाब्ता को देखकर घबरा जाने व सतोषप्रद जवाब नहीं देने पर शक होने पर उक्त ब्रेजा कार को गहनता से चैक किया गया तो गियर बॉक्स के नीचे व साउड सिस्टम के पीछे की तरफ अलग-अलग थैलियो में कुल 1.382 किलोग्राम अफीम दुध व 433.75 ग्राम टांका (अफीम में मिलावट करने का पदार्थ केमिकल) कुल वजन 01.815 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ होना पाया गया जिस पर अभियुक्त राजु बंजारा व कैलाश बंजारा के विरूद्ध जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध कर तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार नम्बर आरजे 27 सीपी 0866 को जब्त किया गया। अफीम दुध की खरीद फरोख्त के संबंध में गिरफ्तारसुदा अभियुक्तो से गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण :-
- राजु पुत्र रामलाल जाति बजारा उम्र 25 साल निवासी केशव नगर पीपली अचेरण थाना काकरोली जिला राजसमंद
- कैलाश पुत्र सोहनलाल जाति बजारा उम्र 25 साल निवासी केशव नगर पीपली अचेरण थाना काकरोली जिला राजसमंद
कार्यवाही टीमः-
- हरिसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- सोहनलाल मुख्य आरक्षक न. 691 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- बलराम आरक्षक नं. 1018 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- जगदीश कानि नं 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- रामचन्द आरक्षक 793 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
6 . रामचन्द आरक्षक 1391 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
7 रामेश्वरी मकानि 1778 पुलिस थाना देसुरी जिला पाली।
.8 प्रकाश जाणी आरक्षक 479 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली। - श्रवण कुमार ड्रा कानि 1651 पुलिस थाना देसुरी जिला पाली
- चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण
https://palisirohionline.in/chamunderi-om-prakash/

चामुंडेरी के नर्सिग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा हुए सेवानिर्वत, स्वागत आतुर नजर आए ग्रामीण

