
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं
दादाई जान जोखिम मे डाल दादाई नदी पार करते हुए विधार्थी व ग्रामीण
पाली।देसुरी उपखंड के दादाई ग्राम पंचायत मुख्यालय के जुना घाणेराव मार्ग व अभी पदमपुरा जाने वाले आम रोड जो दादाई नदी पार कर जाना पडता है।जहा नदी के उस पार बेरा ढोबटी से लेकर रावला बेरा तक करीबन 100 परिवार निवास करते है।जिनको बारिश के मौसम मे नदी आ जने से उक्त परिवारो का गांव से संपर्क टुट जाता है ।जो करीबन तीन महिने तक उन्हे गांव मे आने के लिए लोगो के खेतो के अन्दर होकर दुसरे रास्ते से आना पडता है।इसके बावजूद विधार्थी व ग्रामीण जान जोखिम मे डालते हुए नदी पार करते है।ग्राम मे आने का यही एक मात्र रास्ता है जिससे हमारे बच्चे व हम लोग जान जोखिम मे डाल कर गांव मे पहुंचते है ।कोई अकस्मात बीमार या किसी महिला को डिलीवरी हो तो हमे मजबुरन उन्हे हमारे कन्धो पर या चार पाई पर लाना पडता है।
हमारी सरकार से व स्थानीय प्रशासन से लम्बे समय नदी पर पुलिया या रपट बनाने की मांग कर रहे है।पुर्व मे नरेगा के तहत ग्रेवल सडक पर रपट निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ था वो भी राजनितिक भेट चढ गया।पिछले पांच वर्षो से पंचायत प्रशासन व उच्च अधिकारीयो,व जनप्रतिनिधिगणो से मांग कर रहे।अत अब प्रशासन नही जगा व समस्या का समाधान नही किया तो मजबुरन हमे आन्दोलन करना पडेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।ग्रामीणो ने बताया उसमे दरगाराम, छोगाराम, शेषाराम, वागाराम चौधरी,जगजीवनसिह,इन्दरसिह मेडतिया,वजाराम टुटा,दीपाराम, नेनाराम, अमराराम, गमनाराम,कानाराम, ओगडराम, फुआराम, भोलाराम, मागीलाल सेबटा, दिपाराम चौधरी, गोविंद हिरागर सहित कई महिलाए पुरुष उपस्थित थे।


