PALI SIROHI ONLINE
पाली। देसुरी उपखण्ड के बडोद पंचायत के तीनों ही राजस्व गांव के जवाई जल परियोजना में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप , बडोद पंचायत के तीनों ही राजस्व गांव के अंदर प्रत्येक दिन 20 या 25 कनेक्शन खोदने पड़ रहे हैं– गोस्वामी
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। ग्राम पंचायत बड़ौद सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी ने बताया कि बडोद ग्राम पंचायत क्षेत्र में जवाई प्रोजेक्ट के ठेकेदार के द्वारा जो कार्य ग्राम पंचायत बड़ोद के अंदर जितनी कनेक्शन नलिया लगाई गई सारी की सारी डुप्लीकेट सामग्री का उपयोग किया गया पंचायत के तीनों ही राजस्व गांव के अंदर प्रत्येक दिन 20 या 25 कनेक्शन खोदने पड़ रहे हैं कोई ठीक करने के लिए नहीं आ रहा है l सारा बोझ ग्राम पंचायत को उठाना पड़ रहा हैl ऐसा लग रहा है कि जवाई जल परियोजना का कोई धनी धौरी नहीं हैl अगर समय पर सारे अधिकारियों द्वारा लीकेज कनेक्शन सही नहीं किए गए तो पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणो के साथ आंदोलन किया जाएगाl जिसकी समस्त जवाबदारी ठेकेदार कि होगी।
इनका कहना है
जवाई जल परियोजना के ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जगह-जगह लिंकेज हो रहा है ठेकेदार व अधिकारी इस पर तुरंत ध्यान दें ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों कि बात हल्के में नहीं ले। अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबुर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी जवाई जल परियोजना ठेकेदार व अधिकारीयों कि होगी।
गोविन्दपुरी गोस्वामी
सरपंच
ग्राम पंचायत बडोद