
PALI SIROHI ONLINE
सुजानगढ़ (चूरू)-डीडवाना-कुचामन में हुए रोडवेज बस-बोलेरो की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट शनिवार सुबह लाडनूं-सुजानगढ़ मार्ग पर पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास हुआ।
बस सीकर डिपो की थी जो जयपुर जा रही थी। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। बोलेरो सवार गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस व मेडिकल की टीमों ने मुश्किल से निकाला है।
घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक मोमासर और राजलदेसर के रहने वाले हैं।
रोडवेज बस की भी सवारियां घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस की सवारियों को भी मामली चोट आई हैं। वहीं, हादसे को लेकर के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। सुबह एक्सीडेंट के कारण लाडनूं-सुजानगढ़ रोड पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था। रेस्क्यू के बाद रास्ता खोला गया है।
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई