
PALI SIROHI ONLINE
चौपड़ा । गांवाई तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर चौपड़ा से अबकाई ढाणी होते हुए बिलाड़ा जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन फीट तक बह रहा है। अबकाई ढाणी गांव से रोजाना 22 बच्चे चौपड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय आते हैं। तीन फीट गहरे पानी से गुजरना पड़ रहा है। चौपड़ा गांव के आसपास जल निकासी की जगहों पर अतिक्रमण हो गया है। इससे मुख्य सड़क पर दस जगह पानी भर गया है। अब कुछ दिनों में राजसागर बांध का पानी भी बहना शुरू हो जाएगा। इससे बहाव तेज हो जाएगा।


