
PALI SIROHI ONLINE
चारभुजा पड़ासली-चारभुजा मार्ग पर मोराना के पास मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 14 अन्य लोग घायल हुए। ट्रॉली में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे। थानाधिकारी प्रीति रत्नू ने बताया कि हादसा थाने से महज दो किलोमीटर दूर हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार में थी। इस दौरान मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। मध्यप्रदेश की रहने वाली सोरम पत्नीमांगीलाल सेवान की ट्रॉली के नीचे दब गई। इससे मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल श्रद्धालुओं को पुलिस और ग्रामीणों ने पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर टीम ने प्राथमिक उपचार किया। मृतका के शव को मुर्दाघर में रखा गया है।
हादसे में मध्य प्रदेश के सिरोह जिले के पगारिया हाट सिंधीगंज निवासी ममता (40) पत्नी नेमीचंद पाटीदार, मानकोर (40) पत्नी गोरधन पाटिदार, भरद्वापुर जावदनिवासी रेशम (55) पत्नी मांगीलाल पाटीदार, सिंधीगंज निवासी भानु (65) पत्नी राधेश्याम दर्जी, कालूराम (82) पुत्र भागीरथ पाटीदार, गामनी (45) पत्नी देवकरण पाटीदार, रीना (30) पुत्री राधेश्याम टेलर (माहेश्वरी), पणित्र (50) पत्नी कन्हैयालाल पाटीदार, धापू (40) पत्नी शंकरलाल प्रजापत, सुनीता (40) पत्नी जितेंद्र, सुनीता (42) पत्नी जगदीश, कला (70) पत्नी काशीराम पाटीदार घायल हुए है।


