
PALI SIROHI ONLINE
एक शाम विशाल भजन संध्या चारभुजा गड़बोर में आयोजित
समाज सेवी मांगी लाल रांकावत मोहिवाडा के प्रसादी आयोजन में आशीर्वाद देने चारभुजा पहुंचे अवधेशानंद महाराज।
तखतगढ 2 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) रांकावत समाज चोराई पट्टी के पूर्व अध्यक्ष एवम भामाशाह मांगी लाल रांकावत ने चारभुजा गड़बोर में समाज बंधुओं को आमंत्रित कर बस द्वारा यात्रा करवाई।इनके आयोजन में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल नानेचा एवम उनकी कार्यकारिणी ने पहुंच कर भामाशाह परिवार का साफा,माला एवम दुप्पटा पहना कर बहुमान किया।कार्यक्रम में सूरज कुंड धाम कुंभलगढ़ के गादीपति श्री अवधेशानंद चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज एवम ठाकुर द्वारा आहोर के महंत जूठा राम दास महाराज आयोजनकर्ता के प्रसादी कार्यक्रम में पहुंच कर भामाशाह परिवार को आशीर्वाद दिया एवम समाज बंधुओं को संबोधित कर मंगल कामना,खुशहाली एवम आशीर्वचन दिए।
चारभुजा दरबार में एक शाम चारभुजा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया
आयोजन में समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा,मनोहर दास,हस्ती मल,मंगल दास, राण दास पटवारी,राधे श्याम,दीपक गोयल,खीम दास,नंद किशोर,मदन सूरत,पुष्कर दास,कन्हैया लाल,चिरंजी लाल,धन दास हंसू दास के अलावा दूर दराज से सैकड़ों समाज बंधु की उपस्थित रही।





