
PALI SIROHI ONLINE
चांदराई-क्षेत्र में बीते दो दिनों से सुबह से लेकर देर रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहने से खेत पानी से लबालब हो गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्ते कीचड़ से पट गए हैं, जिससे पैदल और वाहन यातायात दोनों प्रभावित हुए हैं। वहीं गांवों में कई मोहल्लों में पानी घुस जाने से लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। नदियों-नालों में उफान के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया। बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी फसल को राहत भी मिली है, लेकिन अधिक वर्षा से नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के पास सतर्क रहने की अपीलहै। वहीं भूति, कवराडा, पांचोटा ये खारी नदी के किनारे बचे रहने से खारी नदी उफान पर आने से आस पास क्षेत्र के गांवों का आवागमन बाधित हुआ। भाद्रपद शुक्ल शुक्ल पक्ष पक्ष की दूज को बाबा रामदेव की की दूज को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह था लेकिन खारी नदी किनारे बचा कवराड़ा स्थित बाबारामदेव मंदिर में नहीं पहुंच पाए। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जय बाबा री की जय घोष करते हुए कवराड़ा गांव नदी किनारे धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। इस कवराड़ा के ग्रामीणों की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे।


