
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
श्री वासुदेवोत्सव चौंहदवीं पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन
चंडावल। रविवार को श्री नाथ निरंजन निरंतर चिंतन कुटीर, रामपुरा मार्ग, चण्डावल नगर में स्वामी श्री वासुदेव सेवा न्यास, समस्त भक्तजन एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में श्री वासुदेवोत्सव की चौंहदवीं पुण्यतिथि धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गुरु भक्तों ने उपस्थित होकर गुरुकृपा का लाभ लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 30 अगस्त शनिवार रात्रि को भजन संध्या से हुआ, जिसमें भजन सम्राट महेश चौहान एवं पार्टी एवं
अमृत मारवाड़ी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। देर रात तक चले भजन कार्यक्रम में भक्तजन झूमते रहे।
अगले दिन 31 अगस्त रविवार को महाप्रसादी का आयोजन प्रातः 11 बजे से हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया और गुरु चरणों में नमन किया।
आयोजन समिति ने बताया कि महाराज श्री की 14वीं बरसी पर गुरु भक्तों ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। ग्रामवासियों और भक्तजनों ने सामूहिक सहयोग से आयोजन को भव्य रूप दिया।
इस दौरान संत श्री राजा योगी संध्या नाथ जी नाथ जी का धुना पिपलिया कंला, संत श्री जगन्नाथ जी महाराज, रामनाथ जी महाराज कलोल गुजरात, सही तो बड़ी संख्या में संत गण उपस्थित रहे तो वही कार्यक्रम में पधारे संतो का श्री वासुदेव सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया