
PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में नाना स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, सरपंच मेवाडा ने किया ध्वहजारोहन, रणजीत सिंह गोहिल प्रधान बने
*स्थानीय संघ नाना स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न*
*स्थानीय संघ नाना के कार्यकारिणी गठित की गई*
*रणजीत सिंह गोहिल नाना स्थानीय संघ नाना के प्रधान बने*
नाना,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नाना का वार्षिक अधिवेशन एवं ग्रुप लीडर, स्काउटर, गाइडर संगोष्ठी गुरुवार को राउ मा वि चामुंडेरी में संपन्न हुआ. स्थानीय संघ के सचिव गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य अतिथि जसवंत राज मेवाड़ा , प्रशासक चामुंडेरी अध्यक्षता सहायक जिला कमिश्नर नाथा राम गरासिया , विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह गोहिल नाना, co स्काउट पाली गोविंद प्रसाद मीणा,प्रधानाचार्य बाबूलाल गुर्जर,सुभाष वर्मा,रामचन्द्रजी , मनोहर सिंह , केसा राम मालनू ,दौलत सिंह सचिव रोहिट,महावीर सिंह राठौड़ सहित ट्रूप लीडर एवं ग्रुप लीडर ने भाग लिया। प्रधानाचार्य बाबू लाल गुर्जर ने सरकारी एवं निजी विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों के सुचारू संचालन ,यूनिट लीडर योग्यता वृद्धि की जानकारी दी।
रोवर लीडर प्रभु प्रजापति ने Oyms ,स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की।बाली सचिव महावीर सिंह सोनीगरा ने ट्रूप रजिस्टर संधारण,इको क्लब राशि के खर्च एवं उपयोगिता ,पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम (EEP) की विस्तृत जानकारी दी।
सह सचिव दीपक बारूपाल ने बताया कि पिछले वर्ष अच्छा कार्य करने पर स्काउटर रता राम मीणा,दीपक बारूपाल,देवीलाल गमेती, शमशेर सिंह मीणा,नरेश चंद गाइडर संतोष खोरवाल, महिमा कंवर चौहान,रेखा मीणा को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में बाली सचिव महावीर सिंह सोनीगरा को इस वर्ष सेवानिवृत्ति होने पर स्थानीय संघ नाना द्वारा साफा पहनाकर विदाई दी गई।





