
PALI SIROHI ONLINE
बाली। पुलिस ने चामुंडेरी-रेलवे पटरी के पास मिले शव की पहचान मृतक के पास मिले मोबाइल सिम से परिजनों को फोन कर बुलाकर पहचान कराई।
बेडा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा ने बताया कि नाना रेलवे स्टेशन के समीप चामुंडेरी से कोठार के बीच रेलवे पटरी के पास कल शव मिला था, शव के पास बिखरा टूटा हुआ मोबाइल भी मिला पुलिस ने मोबाइल की सिम को अन्य मोबाइल में दाल कर कही नंबरों पर फोन करने पर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देकर बुलाया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया
बेडा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल राज पुत्र अजय कुमार बिहार राज्य के आरा जिले के निवासी के रूप में हुई मृतक राहुल राज बिहार से रोजगार के सिलसिले में बॉम्बे जाने को घर से निकला था और नाना स्टेशन के चामुंडेरी के निकट ट्रेन से गिरने से मौत हो गई, सभवतया मृतक घर से जो कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान का बैग लेकर निकला था वो बेग ट्रेन में रह गया और आगे गया,


