
PALI SIROHI ONLINE
रंजीत सिंह
पाली जिले के बाली उपखंड के चामुंडेरी राजकीय चिकित्सालय में नियुक्त सीनियर नर्सिंग अधिकारी ओम प्रकाश लखारा 35 वर्ष की अपनी राजकीय सेवा के बाद आज सेवानिवृत हुए गौरतलब है कि आज सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते मंदिरों शिवालियों में श्रद्धालुओं द्वारा हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज रहे हैं उसी के साथ दूसरी और चामुंडेरी चिकित्सालय में नर्सिंग अधिकारी ओम प्रकाश लखारा के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि अधिकारी कार्मिक पहुंचे व माला साफा पहनाकर बधाइयां दे रहे हैं
चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राहुल सेन ने सीनियर नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश लखारा की कार्य शैली की सराहना करते हुए उनके द्वारा कोरोना काल में दी गई सेवाओं को सदैव स्मरणीय बताया वही चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा व पूर्व सरपंच ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह राणावत ने भी सीनियर नर्सिंग अधिकारी के कुशल व्यक्तित्व वह कार्य शैली वह ड्यूटी के प्रति समर्पण भाव से की गई सरकारी सेवा को सदैव यादगार बताया इस दौरान ग्राम विकास कमेटी द्वारा गांव की तरफ से प्रशंसा पत्र भी भेंट किया गया
इस दौरान चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा पूर्व सरपंच व ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह राणावत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राहुल सेन नाना CHC चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार बेड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ सुमेर सिंह राव समिति सदस्य चिमन सिंह मीणा पूर्व समिति सदस्य रमेश भाई माली पूर्व उपसरपंच मोहन सिंह मेंफावत समाजसेवी हिम्मत सिंह राव नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा भाजपा उपाध्यक्ष शेरू सिंह, लुन्दाडा सरपँच जवारराम मीना, लालपुरा सरपँच प्रतिनिधि कपूराराम मीना, समाज सेवी नाहर सिंह लुन्दाडा, प्रवक्ता हरि सिंह पवार भाजपा युवा नेता श्रवण देवासी समाजसेवी अनिल भाई मेवाड़ा गोपाल भाई सोनी दिनेश भाई सोनी ताराचंद भाटी दलपत सिंह चौहान जनक भान सिंह राठौड़ कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष याकूब मोयला व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल पूर्व समिति सदस्य मोहनलाल धानेरा, कैलाश कुमावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व्यापारी ग्रामीण विभिन्न पार्टी के नेता व चिकित्सा कार्मिक व नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम का मंच संचालन सेवानिवृत्ति नर्सिंग अधिकारी नरेश जोशी ने किया खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत वह बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए थे संभवतया देर तक विधायक राणावत वह ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की संभावना जताई जा रही है




चामुण्डेरी- वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी ओम प्रकाश लखारा के सेवनिर्वत कार्यक्रम की झलकियां



चामुंडेरी में वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी ओम प्रकाश लखारा के सेवनिर्वत कार्यक्रम की झलकियां




