
PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी ग्रामीण भारतीय किसान संघ नाना तहसील बाली व भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल की बैठक चामुंडेरी शीतला जी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई बैठक में किसानों ने जवाई पूर्ण भरण योजना की dpr में आंशिक संशोधन करने की मांग को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पाली जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया किसानों ने बैठक में कहां की जवाई पूर्ण भरण योजना जो सरकार द्वारा बनाई गई है इस योजना के तहत पाइपलाइन से जवाई बांध में पानी पहुंचाया जाएगा
किसानों ने कहा कि पाइपलाइन से पानी जवाई तक पहुंचाया जाता है तो क्षेत्र की भूमि में पेयजल की बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी किसानों ने पाइपलाइन से पिंडवाड़ा सादलवा होकर नाना नदी में पानी छोड़ने की मांग उठाई है इस योजना में आंशिक संशोधन करने हेतु किसानों ने प्रस्ताव लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत से आग्रह किया कि पाइपलाइन से पानी नदी में कागदड़ा गांव के पास डाला जाए जिससे कागदड़ा आमलिया नाना वीरमपुरा चामुंडेरी सहित आसपास के गांवो के किसाने की कृषि भूमि में पेयजल की बढ़ोतरी होगी व कुएं नियमित चार्ज होने से पशुपालकों व किसानों को बड़ी राहत मिलेगी
वही पीने के पानी की समस्या का भी स्थाई समाधान हो पाएगा क्योंकि विभिन्न गांवो में पेयजल सप्लाई करने वाले सरकारी कुए भी नदी में ही स्थित है जिनका भी जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या स्थाई रूप से खत्म हो पाएगी
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किसान संगठन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसाने की समस्या को में जल्द ही अधिकारियों से चर्चा कर डीपीआर के संबंध में जानकारी ली जाएगी वहीं विधायक राणावत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात कर किसाने की समस्याओं को अवगत करवाने का प्रयास करूंगा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के आश्वासन के बाद किसान मंडल में उम्मीद की किरण जगी है






चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान