
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के चामुंडेरी में सरपंच जसवंत राज मेवाडा ओर भन्दर ग्राम सरपंच कपूराराम मेघवाल की मौजूदगी में बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने की जनसुनवाई।
जनसुनवाई में पानी बिजली सहित विभिन्न समस्याओं का किया संपादन वही शिविर में मनरेगा श्रमिको के नाम भी दर्ज किए गए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मोहन लाल चौहान, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी मोहमद अजरुदीन,सह्ययक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल , भन्दर उप सरपंच मुकेश दवे, विभिन्न वार्ड पंच ग्रामीण मौजूद रहे।




