
PALI SIROHI ONLINE
रिपोटर) प्रकाश परमार
चक वरदिया ( बागोल) में श्री बाबा रामदेव जी मंदिर मेला में उमड़ा जन सैलाब
बागोल! भादवी देवछठ को श्री बाबा रामदेवजी बगीची( बागोल) के प्रागन मे महाप्रसादी का आयोजन किया गया! इससे पूर्व गुरुवार को रात्रि विशाल् भजन संध्या मे मेवाड की भजन गायिका वंदना गोरावड एंड पार्टी कुम्भलगढ़ व भजन गायक प्रभु माधव , महेंद्र कोलर द्वारा भजनो का आगाज किया गया प्रातः शुक्रवार को समस्त मेघवाल समाज के छ गाव बागोल, गाँथी, डायलाना खुर्द,गुडा रावतान, गुडा देवडान मे. गुडा आसकरन के मेघवाल समाज द्वारा वरगोडा के साथ ध्वजा चडाई गई


