
PALI SIROHI ONLINE
ब्यावर जिले के सेंदड़ा क्षेत्र के कलाली का बाड़िया गांव के एक युवक की चित्तौड़गढ़ में अर्धनग्न कर चारपाई से लिटाकर पिटाई का मामला सामने आया है।
एफआईआर में आरोप है कि यह बर्बरता खुद की पत्नी ने करवाई। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक कराहता दिख रहा है। चारपाई के बाद पेड़ से बांधकर पीटने का भी आरोप है।
पीड़ित शौकीन काठात (27), मूल निवासी कलाली का बाड़िया ने रिपोर्ट में बताया कि वह चित्तौड़गढ़ के करणी माता का खेड़ा क्षेत्र में कालू कीर के मकान में किराये से रहता है। घटना 10 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है।
रिपोर्ट में बताया कि वह घर पर था तभी मेरी पत्नी पिंकी गोस्वामी अपने साथ किशनलाल भाम्बी, राजू माली, सोनू रावत और कजोड़ (निवासी चंदेरिया) को लेकर पहुंची। इन सबके पास डंडे और चारपाई पर लेटे युवक के कूल्हे पर पर पिटाई करता एक आरोपी।
लोहे के पाइप थे। इन्होंने मिलकर मुझे अर्धनग्न कर चारपाई से बांध दिया और करीब एक घंटे तक पीटा। इसके बाद मुझे पेड़ से बांधकर दोबारा मारपीट की गई।
फिर ये लोग मुझे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर शहर के दूसरे इलाके सेंती स्थित किशनलाल के मकान पर ले गए, वहां फिर पीटा और अंत में प्रतापनगर के मीणा मोहल्ला में छोड़कर चले गए। पीड़ित की तबीयत बिगड़ गई थी। 29 जून को थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


