
PALI SIROHI ONLINE
बाली। श्री महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बीजापुर को दो पारी विधालय करवाने की मांग
बाली /-बीजापुर में श्री महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जो कि इंग्लिश मीडियम में क्रमोन्नत होने के कारण हिंदी माध्यम विद्यालय के छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे है गाँव में अन्य हिंदी माध्यम का विद्यालय नही होने के कारण छात्र शिक्षा के लिए भाटूण्ड सेवाड़ी पादरला जारहे रहे है अदिकांश छात्र गरीब ,मीडियम परिवार से है जिस कारण छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे है
स्थानीय गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है लेकिन वो भी जर्जर अवस्था मे है छात्रों की समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह राजगुरु एवं गांव के युवाओं ने प्रधानाचार्य जी के नाम ज्ञापन देकर श्री महावीर राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापुर को 2 पारी में संचालित करके एक पारी हिंदी माध्यम में करके हिंदी माध्यम के छात्रों को प्रवेश देने की मांग की ।

