
PALI SIROHI ONLINE
बीजापुर अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 भैसों की मौत
सेवाडी। बाली थाना क्षेत्र के बीजापुर के निकट बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 भैसों की घटना स्थल पर हुई मौत, भेस मालिक मगाराम पुत्र चुन्नीलाल घांची निवासी बीजापुर ने बताया कि उज़की दोनों भैंस कीमती दुधारू थी, दुर्घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाष में लगी है


