
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन मदमर्दन के तहत रामसीन पुलिस ने, शुक्रवार को एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी तेजुसिंह ने बताया कि NDPS केस में वांछित चल रहे 5000 रुपए के इनामी अपराधी को पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान रामसिंह (44) बलवंतसिंह राजपूत के रूप में हुई है। वह बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बांटा का रहने वाला है। रामसीन थानाधिकारी तेजूसिंह के नेतृत्व में टीम ने यह गिरफ्तारी की। मामला 19 मार्च को NDPS एक्ट की धारा के तहत दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम में थानाधिकारी तेजूसिंह के अलावा कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और कॉन्स्टेबल प्रकाश शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।


