
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल की फागोतरा गांव निवासी रीतिकृष्णा मुहंता ने अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा जोधपुर में आयोजित नेक्स्टजेन सुपरस्टार प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में रीतिकृष्णा ने तीनों राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी प्रतिभा और प्रस्तुति ने निर्णायकों और दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
अब रीतिकृष्णा 24 अगस्त को हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नेक्स्टजेन सुपरस्टार प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
नरेश कुमार मुहंता की पुत्री रीतिकृष्णा की इस उपलब्धि पर भीनमाल माहेश्वरी समाज सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान में हर्ष का माहौल है। समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। उनकी यह सफलता क्षेत्र की अन्य प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।


