
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल कस्बे के जसवंतपुरा फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार युवक नशे की हालत में रेलवे पटरी के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान भीलड़ी-जोधपुर डीएमयू ट्रेन वहां से गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल भीनमाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे गुजरात रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान विक्रमसिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत निवासी जेरण के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय युवक पटरी के बेहद करीब बैठा हुआ था और ट्रेन के हॉर्न बजाने के बावजूद वह नहीं हटा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


