
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल- राज्य सरकार की ओर से गत 18 जून को भीनमाल पालिका ईओ तेजराज भंडारी का जारी एपीओ आदेश गुरुवार को वापस लिया। निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने गुरुवार को कोर्ट ने 20 जून को स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी एपीओ आदेश पर स्टे की अनुपालना में जारी विभागीय आदेश को वापिस लिया है। बात दें कि 20 जून को एपीओ आदेश पर हाई कोर्ट ने स्टे जारी किया था, लेकिन विभाग ने पुनः ज्वाइनिंग की अनुमति नहीं दी थी।


