
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल | रानीवाड़ा रोड पर स्थित बाफनवाड़ी के पास रात्रि के समय तेज रफ्तार से आ रही मिनी बस ने 6 गोवंश को चपेट में ले लिया। गंभीर घायल होने से सभी ने दमतोड़ दिया। बस चालक बस लेकर फरार हो गया। रात करीब 9 बजे भीनमाल की ओर तेज गति से रही मिनी बस की ओर से रोड पर चल रहे 6 गोवंश को चपेट के लेने पर 4 गायों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। 2 घायल गोवंश ने कुछ देर बाद दमतोड़ा। घटना के बाद बड़ी संख्या में गोभक्त मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोभक्तों ने मिनी बस को जल्द ही पकड़कर जब्त करने की मांग पर अड़े रहे। उस पर पुलिस ने देर रात्रि में बस को जब्त कर पुलिस थाने लाए। गोवंश के मालिक एवं गोभक्तों ने बस चालक पर इसे लेकर रिपोर्ट पेश की।


