
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में घांची मोदी समाज ने आहोर के माधोपुरा निवासी डिंपल की आत्महत्या मामले में न्याय की मांग की है। समाज के जिलाध्यक्ष पारस मोदी के नेतृत्व में आज उपखंड अधिकारी मोहित कसानिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
26 मार्च को हुई इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। समाज ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग रखी है।
ज्ञापन देने के दौरान भीनमाल घांची मोदी समाज के अध्यक्ष भगवानाराम चौहान समेत कई समाज बंधु उपस्थित रहे। इनमें गणपतलाल चौहान, तगाराम चौहान, उकाराम चौहान, राजमल चौहान, महादेवाराम चौहान और बाबूलाल बोराणा प्रमुख थे। साथ ही देवाराम चौहान, बाबूलाल परमार, माधवाराम सोलंकी और मसराराम राठौड़ भी शामिल रहे।


