PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के करड़ा रोड पर स्थित नवड बेरा पर रविवार को घांची समाज का गंगा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया किया। कार्यक्रम को लेकर सवेरे शोभायात्रा भी निकली। घांची मदरूपजी परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत सवेरे गंगा पूजन व गंगा आरती कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के तहत पूर्व संध्या पर रात को भजन संध्या हुई। भजन संध्या में भजन कलाकार छगनलाल भारती, सोमनाथ योगी और मांगीलाल सुथार ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं, सवेरे करड़ा रोड से लेकर महादेव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन व महाआरती हुई।
कार्यक्रम में शहर सहित आस-पास के कई गांवों से घांची समाज के लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर बगदाराम चौहान, सांवलाराम चौहान, रतनाराम चौहान, मेघाराम चौहान, पारसमल चौहान, मोहनलाल, रेवाराम, बाबुलाल, तगाराम घांची, चमनाराम, भगवानराम, तगाराम, मसराराम, घांची समाज के लोग मौजूद रहे।