
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के भीनमाल कस्बे में बंजारा समाज की बस्ती को अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्त करने के विरोध में बंजारा समाज द्वारा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप विरोध जताया गया। भंवर राव ने बताया कि बंजारा समाज के चारों मंडलों के अध्यक्ष महंत चेतनगिरी महाराज के सान्निध्य में सौंपे ज्ञापन में बताया कि जालोर जिले के भीनमाल-सी तहसील के खसरा संख्या 3805 गैर मुमकिन आबादी एरिया में जो की काफी पुरानी बसी आवासीय बस्तियां हैं। इनमें बालदियां भाटों का मोहल्ला, बंजारा भाटों का मोहल्ला, नट बस्ती, मेघवालों का बास, रामदेव चौक, सैनों का बास, भील बस्ती, नाथ गाडोलिया लोहार, लुहारों व पाऊवा जाति के डेरे व अन्य तमाम घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतू अनुसूचित जाति के रहवासीय आवासीय मकानों को अवैध रूप से तोडकर बेदखल व नुकसानकारित अतिक्रमण के नाम पर नगरपालिका प्रशासन व उपखण्ड अधिकारी द्वारा की कार्रवाई का जय हिंगलाज माता बंजारा समाज छात्रावास विकास संस्था की ओर से कलेक्टर, पाली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में विरोध दर्ज करवाया है।
50 से अधिक वर्षों से काबिज इस बस्ती में सम्पूर्ण सरकारी सुविधाएं, जलदाय विभाग द्वारा पेयजल कनेक्शन व बस्तियों में सरकारी मद से पाइप लाइनें बिछाई गई। डिस्कॉम द्वारा घरों में कनेक्शन जारी किए। इस दौरान छोगाराम गेहलोत, पूर्व पार्षद गोविंद बंजारा, पूर्व पार्षद श्याम बंजारा, रमेश बंजारा (कमाण्डों) सूरज प्रकाश भाटी, प्रकाश बंजारा सहित चारों मंडल क्रमश सवानचि मंडल के वरिष्ठजन मौजूद थे।
चामुंडेरी हर घर तिरंगा अभियान