
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भीनमाल के भागल भीम (प्रताप नगर कॉलोनी) में प्रशासन की ओर से कुछ दिन पूर्व की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विवाद बढ़ता जा रहा है। पीड़ितों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी की है। आरोप है कि सभी दस्तावेज होने के बाद भी करीब 50 वर्ष पुराने कब्जे हटा दिए गए है। इसे प्रभावितों ने गलत बताया है।
भीनमाल के प्रताप कॉलोनी के जुजारो कि ढाणी निवासी परिवादी पारस पुत्र ढगला राम बंजारा भाट ने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि विमुक्त/घुमंतू जाति बंजारा से हूं। हम आजादी के बाद से घुमंतू परिवार है। पूर्व में पिता के समय से भागल भीम पंचायत की एक रहवासी कॉलोनी में कब्जा और रहवास है। उस भूखंड पर सरकारी अनुदान से मकान और बाथरूम भी बनाया। बिजली और नल का कनेक्शन भी लिया। इसके बाद वहां परिवार के साथ करीब 50 सालों से रह रहे हैं।
उन्होंने कहा- हमारे मकान बनने के बाद उक्त आराजी को भागल भीम गांव से नगर पालिका में आबादी मे अलॉट कर दिया गया। लेकिन जब नगर पालिका को आबादी के लिए उक्त आराजी में मेरे भूखंड पर सरकारी कनेक्शन भी लगाया गया। नगर पालिका ने एनओसी भी जारी की। लेकिन एसडीएम और कार्यवाहक ईओ, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय जोशी और एसआई समेत अन्य अधिकारियों ने बिना मेरे कब्जे के दस्तावेज देखे, मेरा सालों पुराना कब्जा तोड़ दिया। इससे मुझे करीब 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ऐसे में ज्ञापन में दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे और सभी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।