
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से कुल 12.46 ग्राम स्मैक बरामद की है।
थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि गायत्री मंदिर के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी में दुदावा बेरा निवासी शाहरुख खान से 6.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुनासा बस स्टैंड निवासी दिलीप वैष्णव से 6.38 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने मौके पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी रामसीन तेजु सिंह को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।