
PALI SIROHI ONLINE
बाली में सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर अपने पैतृक निवास बेडल से रवाना होकर पहुंचे भीमाना, भीमाना ग्राम में पूर्व प्रधान सामताराम गरासिया के निवास स्थान पर पहुंचकर पूर्व प्रधान सामताराम गरासिया के निधन पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के भीमाणा पहुंचने पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जोधा व नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा सहित विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की
पूर्व प्रधान सामताराम गरासिया को श्रद्धांजलि देने के बाद सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि पूर्व प्रधान का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है पिछले 40 वर्षों से कोई था जिसने बाली में अनवरत और निस्वार्थ सेवा की तो वह आप थे आदिवासी इलाके में एक विचार को घर-घर ले जाने वाले मेरे अनुज मित्र को प्रभु के धाम में स्थान मिले की प्रार्थना करता हूं
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी पूर्व प्रधान शांताराम गरासिया को साधारण सरल मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया उनके निधन पर आदिवासी क्षेत्र में हुई सती पर गहरा दुख जताया
इस दौरान पूर्व सांसद पुष्प जैन भाजपा युवा नेता नरेश ओझा भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जोधा नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा पूर्व जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी नाना युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्येश सिंह भाटी समाजसेवी नाहर सिंह लुन्दाडा भाजपा युवा नेता श्रवण देवासी प्रवक्ता हरि सिंह पवार खेतरली सरपंच भूराराम ठंडी बेरी सरपंच प्रतिनिधि केसाराम भीमाना सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया नाना सरपंच प्रतिनिधि मदन मेघवाल कोयलवाव सरपंच तोलाराम गरासिया सहित पूर्व प्रधान सामतराम के पुत्र नेकाराम गरासिया सहित परिजन विभिन्न समाज बंधु जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


