
PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया है। जिले के आसींद कस्बे में रविवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक ओर हिंदूवादी संगठनों ने कस्बे में जुलूस निकाला तो दूसरी ओर बाजार बंद कराए गए। ऐसे में कस्बे में चार थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।
जानकारी के मुताबिक देर रात आसींद में दुकान संचालक राकेश डांगी पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सोमवार सुबह पता चलने पर हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और प्रदर्शन करने लगे। तनाव बढ़ता देख जिला मुख्यालय से पुलिस बल आसींद भेजा गया। वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में लगे हुए है।
बाजार पूरी तरह बंद
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आक्रोश जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस घटना के विरोध में आसींद के बाजार पूरी तरह बंद है। वहीं, जहां दुकाने खुली दिखी, उन्हें भी लोगों ने बंद करवा दिया। इधर, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला पुलिस चौकी पहुंचे और डिप्टी ओम प्रकाश सोलंकी से पूरे मामले को लेकर चर्चा की। साथ ही चाकूबाजी घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
कस्बे में चार थानों की पुलिस ने डाला डेरा
कस्बे में तनाव बढ़ता देख सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भेजा गया है। कस्बे में चार थानों के एसएचओ, सीआई और पुलिस जाप्ता डेरा डाले हुए है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आसींद में जूते-चप्पल की दुकान संचालक राकेश डांगी का दानिश पठान के साथ लेनदेन विवाद है। रात में राकेश घर पर खाना खा रहा था। इस दौरान दानिश ने फोन करके कहा कि पैसे लेने के लिए वह चौराहे पर आ जाए। राकेश अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचा। दानिश और उसके दो-तीन साथी ने राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में मनीष के साथ भी मारपीट की। सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राकेश को आसींद अस्पताल ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए


