
PALI SIROHI ONLINE
सुरेश औदिच्य
भांटूद व्यापार मंडल की बैठक आयोजित
भांटूद । भांटूद व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मे अध्यक्ष जयतिलाल दवे कि अध्यक्षता मे आयोजित हुई
बैठक को लेकर विशेष मुदो पर चर्चा की गई तथा बैठक मे लिये निर्णय का पालन करने का संकल्प लिया व्यापार मण्डल दारा मुक्तेश्वर महादेव की पुजा कर खुशी की मन्नत मागी तथा सर्व सम्मति से व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयतिलाल दवे तथा कोषाध्यक्ष भंवरलाल जानी को बनाया गया इस व्यापार मंडल मे मनोज दवे मुकेश कुमावत रतन औदिच्य सांकलाराम देवासी हरीश कुमावत धरमाराम कुमावत अमृत वैष्णव शिवलाल देवासी अशोक मनाजीवारा माधुलाल कुमावत विक्रम सुथार कृष्णकांत दवे गणेश मालवीय मानाराम देवासी सुभाष लोहार उपस्थित थे फोटो भांटूद व्यापार मंडल की बैठक मे उपस्थित व्यापारी