
PALI SIROHI ONLINE
संदीप दवे
भाटून्द में देवझूलनी एकादशी पर निकली रेवाड़ी
बाली उपखंड के भाटून्द गाँव में देवझूलनी एकादशी के अवसर पर रेवाड़ी का आयोजन किया गया गाव के लक्ष्मीनारायण मन्दिर से मुख्यमार्गो दे होते हुए रेवाड़ी परशुराम सरोवर पर पहुची वहाँ भगवान चारभुजा नाथ को स्नान करवाने के बाद महाआरती का आयोजन किया गया उसके पश्चात वापस मुख्य मार्गो पर रेवाड़ी का गुलाल से स्वागत कर पूजा अर्चना की गयी इस अवसर पर गाँव के निखिल जानी दुर्गेश त्रिवेदी केतन अंकित विशाल मुकेश जानी संदीप आलोक नितेश शर्मा यशपाल चिराग निर्मल सहित ग्रामवासी ऊपस्थित रहे।