
PALI SIROHI ONLINE
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में रविवार को पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा सेवर थाना क्षेत्र में चौबे के नगला और चौकीपुरा के बीच हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक राहगीरों ने दो शव सड़क पर पड़े देखे और सेवर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव सड़क पर ही पड़े हुए थे और पास में ही बाइक पड़ी हुई मिली। मृतकों की पहचान राधेश्याम (55) और उनकी पत्नी सुमन (52) निवासी दाउदपुर, आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
गोवर्धन से घर जाते समय हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी बाइक से शनिवार को गोवर्धन की परिक्रमा देने गए थे। गोवर्धन परिक्रमा और भरतपुर के मंदिर में दर्शन करने के बाद आज सुबह बाइक से अपने घर दाउदपुर आ रहे थे। तभी चौबे की नगला के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


