
PALI SIROHI ONLINE
भंदर ग्राम सेवा सहकारी समिति में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडा रोहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
समिति अध्यक्षनरेंद्र कुमार दवे ने झंडा रोहन किया।
इस दौरान समिति उपाध्यक्ष नरेश जीबोहरा समिति सदस्य रतन सिंह जी, हुकैश मेघवाल, प्रवीण बोहरा
भंदर ग्राम पंचायत उपसरपंच मुकेश दवे
केरारामजी, मानक लाल जी, बाबू जी मीणा,जवान मल जी, शंकर भाई हीरागर, शंकर भाई हरिजन, छगन भाई, जवान भाई, अशोक भाई माली, आदि भारी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।
समिति अध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा समिति हमेशा किसानों की सेवा के लिए तत्पर है और हमेशा किसानों के हितों के लिए काम करने में कोई कमी नहीं रखेंगे
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


