
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भाजपा नाना मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा के आग्रह पर (भोटी) बोहरा समाज भन्दर मे पूर्वजी बावसी थान के पास में हेड पंप की खुदाई कर उस पर हेड पंप लगाकर पानी की सप्लाई शुरू करवाई
इस उपलक्ष में आज (भोटी) बोहरा समाज के पूर्वजी बावसी कार्यक्रम की प्रथम वर्षगांठ पर पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली विधायक के प्रति सम्मान समारोह में उनके प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत और भाजपा नाना मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि विधायक के पास जब भी किसी समस्या या किसी कार्य को लेकर जाते है तो तुरंत गति से उसका निस्तारण और कार्य की क्रियान्विती होती है।
इस दौरान मांगीलाल बोहरा
दुर्गेश बोहरा, निलेश बोहरा
विष्णु बोहरा, प्रवीण बोहरा
दिलीप M.बोहरा, मोहन बोहरा
प्रकाश बोहरा, तुषार त्रिवेदी
मुकेश धनेरा, संजय बोहरा, लक्ष्मण त्रिवेदी इत्यादि लोग मौजूद रहे।


