PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सर्कस वाले बयान पर पलटवार किया। भजनलाल शर्मा ने कहा- गहलोत ने पांच साल सर्कस ही किया है। इन पांच साल में कभी होटल तो कभी ऐसे रहे। इसलिए उन्हें सर्कस दिखता है।
सीएम ने कहा- आजकल वह सोशल मीडिया पर बहुत बातें लिख रहे हैं। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि 10 महीने पीछे चले जाएं और अपनी उन बातों को याद करें। सीएम ने कहा- आदमी जब किसी की तरफ अंगुली करता है तो चार अंगुली उसकी तरफ हो जाती है, तो वह इस बात का ध्यान रखें।
भजनलाल ने कहा- वह प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहे, वे अनुभवी हैं। उन्हें कोई भी बयान देने से पहले अपनी तरफ देखना चाहिए। क्योंकि वह जिन बातों को कह रहे हैं, वह खुद भी उन कामों को कर सकते थे। उनका तो लंबा समय रहा है। उनको यह भी सोचना चाहिए कि मैं जो कह रहा हूं मैं उन पर कितना खरा उतरा हूं, उस पर विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में ये बात कही।