
PALI SIROHI ONLINE
बेडा में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने रैगर समाज का चंदा देवी दुदाराम सवासिया भवन का उदघाटन किया इस दौरान बाली उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान कपूराराम मेघवाल बेडा, गिरीश व्यास सहित रैगर समाज के दानदाता भामाशाह समाजबंधु समाज सेवक बड़ी सख्या में माता बहने बुजुर्ग मौजूद रहे।
बेडा में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने रैगर समाज का चंदा देवी दुदाराम सवासिया भवन का उदघाटन करने के दौरान सभी मंच पर मौजूद अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने रैगर समाज के वरिष्ठजनों दानदाताओं की सराहना करते हुए भवन निर्माण को महत्वपूर्ण कार्य बताते समाज की सराहना की।
विधायक राणावत ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चो को शिक्षा का महत्व बताते हुए नशे ओर नशे की पर्वती से दूर रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज परिवार गाव क्षेत्र का गौरव बढ़ाने की सिख देते हुए पुनः समाज का आभार जताया।











