PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के बेडा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियत दिवस नसबंदी सेवा शिविर में 15 मातृ शक्तियों ने स्वैच्छिक नसबंदी ऑपरेशन करवाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ा पर दूरबीन नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ | जिनमें दूर दराज के जूनाबेड़ा, वीरमपुरा, लून्दारा , कोठार, सैना, वेलार, पादरला, मालनू, रेला, खारडा (रामपुरा) से 15 स्वैच्छिक नसबंदी ऑपरेशन करवाने हेतु महिला आयी |
जिसका सफल ऑपरेशन डॉ भरत टेलर सर्जन टीम बाली द्वारा किया गया ।
शिविर संबंधित जानकारी डॉ सुमेर सिंह राव चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने दी |
शिविर में दिनेश कुमार मालवीय, नरेश जोशी, माया देवी , सही राम , सी.गुलाबी, सुशीला बांशलानी, हीना कोठार, डूंगर दास, ललिता, सुनील का विशेष सहयोग रहा ।