
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में आदिवासी गर्भवती मातृशक्ति भूरी देवी पत्नी अर्जुन गरासिया निवासी अरडवा ,पंचायत काकराडी को उपचार के दौरान रक्त की जरूरत चिकित्सको द्वारा बताए जाने पर, विधायक के निजी सह्ययक हिम्मत सिंह बीजापुर से सूचना मिलने पर भाजपा मंडल-बेड़ा अध्यक्ष श्रवण सिंह राठौड़ वरावल तुरंत महावीर हॉस्पिटल पहुंच कर रक्त दान कर गर्भवती मातृशक्ति की जान बचाने का प्रयास किया। इस दौरान अर्जुन कुमार गरासिया, बाबूलाल गरासिया, न श्रवण सिंह वरावल पिछले 9 माह में 3 बार रक्त दान कर चुके है।


