
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के नाणा थाना क्षेत्र के बेड़ा में जवाई बांध की सहायक बेडा नदी में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक के बहने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू युवक की खोजबीन के लिए ग्रामीण कल से कर रहे थे प्रयास आज एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची वह रेस्क्यू किया शुरू
बेड़ा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना के बाद युवक की खोज में नदी में सर्च किया जा रहा है वही उन्होंने आमजन से गहरे पानी में नहीं उतरने वह बारिश के बहते जल में न उतरने ना वाहन उतारने की अपील की


