
PALI SIROHI ONLINE
बाली। जवाई की सहायक बेड़ा नदी में गणपति विसर्जन के दौरान नदी में युवक के डूबने की सूचना, सूचना पर नाना बेडा पुलिस मौके पर पंहुची,बेडा निवासी युवक डूबने की सूचना, खबर लिखे जाने तक तहसीलदार जितेंद्र सिंह,थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा, हेडकस्टेबल तेज सिंह जोधा मय टीम रही मौजूद,
पुलिस और प्रसासन द्वारा बहते जल गहरे जल में ना उतरने की बार बार अपील के बाद भी कही ना कही चूक की वजह से ऐसे हादसे सामने आ ही जाते है,


